किडनी रोगी को हुआ कोरोना बिगड़ा क्रिएटिनिन | High Creatinine Treatment in Ayurveda | Dr Puneet kidney
आज की इस विडियो में हम फरीदाबाद, हरियाणा की रहने वी श्रीमती प्रेमलता सेठ जी से मिलेंगे जिन्होंने आयुर्वेदिक उपचार लेकर अपनी खराब हुई किडनी को ठीक करने की ओर कदम बढ़ाया है। इस विडियो में हम यह भी जानेंगे कि आखिर कैसे आयुर्वेदिक उपचार हर परिथिति में कैसे अन्य उपचारों के मुकाबले कारगर है। तो, इस सवाल का जवाब जानने के लिए आप इस विडियो को आखिर तक बिना स्किप किये पूरा देखें। प्रेमलता जी काफी समय से मधुमेह की बीमारी से जूझ रही थी, जिसकी वजह से इनकी किडनी खराब हो गई थी। किडनी खराब होने की वजह से इन्हें काफी शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा था और इनका क्रिएटिनिन स्तर सामान्य से बढ़कर 7.3 mg/dl तक पहुँच चूका था। इस दौरान प्रेमलता जी को महामारी भी हो गया था जिसकी वजह से उनकी तबियत और भी ज्यादा खराब हो गई थी। एलोपैथी डॉक्टर ने इन्हें डायलिसिस कारवाने की सलाह दे दी थी, लेकिन यह इसके लिए राजी नहीं थी। फिर जब टीवी के माध्यम से प्रेमलता जी को किडनी के लिए कर्मा आयुर्वेदा के आयुर्वेदिक उपचार के बारे में जानकारी मिली तो इन्होंने बिना कोई देरी किये यहाँ संपर्क कर डॉ. पुनीत धवन से मिलकर अपनी ...