कैसे क्रिएटिनिन आया 22 से 1 | How to Reduce Creatinine Level Naturally? | dr puneet dhawan
आज की इस विडियो में हम पन्ना, मध्य प्रदेश के रहने वाले श्रीमान नरेन्द्र जी के बारे में बात करेंगे जो कि किडनी फेल्योर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे। लेकिन इन्होंने कर्मा आयुर्वेदा से आयुर्वेदिक उपचार लेकर अपनी खराब हुई किडनी को ठीक कर लिया।
आयुर्वेदिक औषधियों से लगातार बढ़ते क्रिएटिनिन स्तर को कैसे कम किया जा सकता है, इस बारे में जानने के लिए हमारी आज की इस विडियो को आखिर तक बिना स्किप पूरा देखें। विडियो में किडनी रोगी के बड़े भाई बताते हैं कि नरेन्द्र की किडनी खराब होने की वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी और उसके उसकी त्वचा काफी रुखी और खुलीदार हो चुकी थी। इसके अलावा उनके पूरे शरीर में सूजन भी आ गई थी।किडनी खराब होने की वजह से नरेन्द्र जी का क्रिएटिनिन स्तर सामान्य से बढ़कर 22 mg/dl तक पहुँच चूका था और रक्त यूरिया स्तर 236 mg/dl तक पहुँच चूका था। क्रिएटिनिन स्तर के इतना बढ़ जाने की वजह से यह एलोपैथीक डॉक्टर की सलाह से डायलिसिस भी करवा रहे थे, लेकिन उससे भी इन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा था। पर जब नरेन्द्र जी को कर्मा आयुर्वेदा के आयुर्वेदिक उपचार के बारे में जानकारी मिली तो इन्होंने बिना कोई देरी किये कर्मा आयुर्वेदा आए। यहाँ आकर इन्होंने डॉ. पुनीत धवन से मिलकर अपनी खराब हुई किडनी को ठीक करने के लिए आयुर्वेदिक उपचार लेना शुरू कर दिया। डॉ. पुनीत धवन से आयुर्वेदिक उपचार लेने से नरेन्द्र जी को बड़ी तेजी से अपने अंदर काफी सुधार नज़र आने लग गये। विडियो में इनके बड़े भाई बताते हैं कि अब नरेंदर का क्रिएटिनिन स्तर 1.8 mg/dl के सामान्य स्तर पर आ गया है जो कि पहले 22 mg/dl था, वहीं रक्त यूरिया स्तर भी 236 mg/dl से घटकर 46 mg/dl तक आ गया है। अगर आप भी नरेन्द्र जी की तरह अपने लगातार बढ़ रहे क्रिएटिनिन स्तर को कम करना चाहते हैं तो अभी कर्मा आयुर्वेदा में संपर्क करें। कर्मा आयुर्वेदा में संपर्क करने के लिए आप अभी अपनी किडनी से जुड़ी समस्या कमेंट सेक्शन में लिखे और साथ में अपना फोन नंबर देना ना भूलें।
Comments
Post a Comment