ख़राब किडनी को वापस ज़िंदा किया | Recover Fail Kidney without Dialysis or Transplant | Dr Puneet

ख़राब किडनी को वापस ज़िंदा किया | Recover Fail Kidney without Dialysis or Transplant | Dr Puneet

 एलोपैथी की माने तो एक बार किडनी खराब हो जाए तो उसका एक ही उपचार है और वो है “किडनी ट्रांसप्लांट”। लेकिन कर्मा आयुर्वेदा, एलोपैथी की इस धारणा में विश्वास नहीं रखता, क्योंकि हमारा मानना है कि खराब हुई किडनी को बड़े आसानी से आयुर्वेदिक दवाओं से ठीक किया जा सकता है और अब हमारी इस बात को गुवाहाटी, असम के रहने वाले श्रीमान अनुभव देबनाथ जी भी मान चुके हैं।


आज की इस खास विडियो में हम जानेंगे कि आखिर कैसे बिना किडनी ट्रांसप्लांट के ही एक किडनी रोगी फिर से स्वस्थ कैसे किया जा सकता है? इसलिए हमारी इस विडियो को आखिर तक बिना स्किप किये पूरा देखें। विडियो अनुभव जी बताते हैं कि उनकी दाईं किडनी में आई परेशानी के चलते उन्हें कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कुछ किडनी जांच में सामने आया कि उनकी दाईं किडनी के कार्य में आई बाधा के चलते वह केवल 10 प्रतिशत ही काम कर पा रही है और GFR स्तर 10 mL/min तक घट चूका है।


GFR स्तर के इतना कम हो जाने की वजह से गुवाहाटी और देश के कई अन्य बड़े-बड़े एलोपैथीक डॉक्टर्स ने अनुभव जी को जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए कह दिया था। अनुभव जी विडियो में बताते हैं कि एलोपैथीक डॉक्टर्स का उनसे कहना था कि किडनी ट्रांसप्लांट ही एक मात्र उपाय है इसके अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है। पर अनुभव जी ने किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए हामी नहीं भरी, क्योंकि इन्हें मालूम था कि इससे भी इन्हें कोई खास आराम मिलने वाला नहीं है और इन्होंने आयुर्वेदिक उपचार लेने का मन बनाते हुए कर्मा आयुर्वेदा में आकर डॉ. पुनीत धवन से आयुर्वेदिक उपचार लेना शुरू कर दिया। अनुभव जी विडियो में बताते हैं कि जब इन्होंने डॉ. पुनीत धवन से आयुर्वेदिक उपचार लेना शुरू किया तब इन्हें बड़ी तेजी से अपने अंदर सुधार नज़र आने लग गये और कुछ ही महीनों में इनकी किडनी काफी स्वस्थ हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार अनुभव जी का GFR स्तर डॉ. पुनीत धवन की दी हुई आयुर्वेदिक दवाओं से 10 mL/min से बढ़कर 16.1 mL/min तक हो गया। अगर आप भी अपनी खराब हुई किडनी को पहले से भी कहीं ज्यादा स्वस्थ करना चाहते हैं तो अभी कर्मा आयुर्वेदा में संपर्क करें। कर्मा आयुर्वेदा में संर्पक करने के लिए आप अपनी किडनी से जुड़ी समस्या कमेंट सेक्शन में लिखे और साथ में अपना फोन नंबर देना न भूलें।

Comments

Popular posts from this blog

Ghee: Healthy or Harmful for Kidney Patients

मात्र 2 महीने की इस दवा से क्रिएटिनिन आया नार्मल 1.2 | Creatinine Reduced in normal range

2 दिन में क्रिएटिनिन को किया 50% कम | Creatinine Level can be reduced by...